शाजापुर। समाजसेवा करने पर अभिभाषक का सम्मान किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर द्वारा अभिभाषक अमित सोंती पिता अमरसिंह सोंती को समाज में रहकर गरीब और असहाय लोगों को नि:शुल्क विधिक सहायता तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाए जाने पर कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश सुरेंद्रसिंह गुर्जर, अनिल आचार्य आदि उपस्थित थे।
