स्काउट गाइड संस्था प्रधान संगोष्टि सम्पन्न:मध्यप्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संघ शाजापुर (शिक्षा विभाग) की शाजापुर और बड़ोदिया कुम्हारिया विकासखंड के शासकीय उमावि/हाई स्कूलों के संस्था प्रधानों की एक दिवसीय संगोष्ठी जिला शिक्षा अधिकारी एवम कमिश्नर स्काउट श्री अभिलाष कुमार चतुर्वेदी के मुख्यातिथ्य में आयोजित हुई। लार्ड बेडेन पावेल दंपति केचित्र पर माल्यापर्ण ईश प्रार्थना के साथ मुख्य अतिथि को सेल्यूट से अभिनंदन किया गया। संगोष्ठी की जानकारी देते हुए सम्भागीय संगठक सह संगोष्ठी संचालक श्री सुरेश पाठक ने बतलाया कि इसमें विकासखंड शाजापुर एवम बड़ोदिया कुम्हा.के प्राचार्य एवम प्रअ सम्मिलित हुए जिन्हें स्काउट गाइड सिंद्धान्त, स्काउट गाइड एवम वयस्क प्रगतिशील चरण, दल संचालन, दायित्व , चार्टर,वारंट, आदर्श दल, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति लक्ष्मी मजूमदार शील्ड प्रतियोगिता, पंजीयन आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिला मुख्यायुक्त श्री प्रकाश रोकड़े ने की । सहायक आयुक्त स्काउट डॉ बालेन्द्र श्रीवास्तव एवम विकासखंड शिक्षाधिकारी सह कमिश्नर गाइड शाजापुर श्रीमती भगवती सोलंकी ने संबोधित कर जिले में स्काउट गाइड गतिविधियों की जानकारी देकर अधिकाधिक स्काउट गाइड को आंदोलन से जोड़ने के लिये प्राचार्यगण का आह्वान किया। जिलाशिक्षा अधिकारी एवम कमिश्नर स्काउट महो श्री अभिलाष कुमार चतुव्रेदी ने जिले की स्काउट गाइड गतिविधियों के नियमित एवम प्रगतिशील रहने पर जिलासंघ पदाधिकारियो को बधाई देते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। प्राचार्यगण का स्कार्पिंग सर्वश्री गोकुल प्रसाद फुलेरिया एडवांस रोवर लीडर,, एडवांस स्काउट मास्टर एवम जिला योग प्रभारी श्री बाबूलाल गोयल, रोवर लीडर दीनदयाल देसवाली ने किया। जिला कोषाध्यक्ष श्री कीरतसिंह बुंदेला एवम नवनियुक्त सचिव श्री सुरेश मालवीय ( हाई स्कूल तिलावद गोविंद) ने पंजीयन एवम फोल्डर वितरण में महती भूमिका का निर्वहन किया।
