शाजापुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं शाजापुर विधायक हुकुमसिंह कराड़ा ने बुधवार दोपहर को स्टेशन रोड स्थित वैक्सीन सेंटर पर पहुंचकर कोविड 19 वैक्सीन का टीका दूसरा डोज लगवाया। टीकाकरण के बाद कराड़ा ने कहा कि सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को नियमानुसार कोविड का टीका अवश्य लगवाना चाहिए। साथ ही कराड़ा ने एक बार फिर बढ़ते कोरोना संक्रमण पर आम लोगों से अपील की कि लापरवाही नहीं बरतें, मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
