शाजापुर। दुपाड़ा रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत स्थापित अटल टिंकरिंग लैब में विभिन्न कक्षाओं के 40 विद्यार्थियों को तीन दिवस का प्रशिक्षण आयोजित कर रोबोटिक्स और सेंसर तकनीक से अवगत कराया गया। तीन दिवसीय शिविर का बुधवार को समापन हुआ। लैब प्रभारी प्रकाश वैद्य ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए विशेष अविष्कार एवीएम इंफोटेक इन्दौर के सहयोग से अटल टिंकरिंग लैब में नवीनतम तकनीक का उपयोग करते हुए बच्चों को नवसृजन हेतु प्रेरित किया गया। वहीं इंजीनियर चंद्रशेखर कुशवाह ने रोबोटिक्स आर्ईआर सेंसर, टच सेंसर, कंट्रोलर अल्टाऊ सौनिक सेंसर और प्रोग्रामिंग जैसी विभिन्न तकनीकों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। शिविर में शामिल विद्यार्थियों ने लाइन फॉलोवर, टच फालोवर, आटोमेटिक हेंड सेनिटाइजर मशीन, रोबोटिक्स क्रेन और ब्लाइड सेंसर स्टीफ आदि मॉडल का निर्माण किया। प्रशिक्षण के समापन पर शिविर का निरीक्षण विद्यालय संचालन समिति के व्यवस्थापक ज्योतिप्रकाश माथुर, योगेेशकुमार उपाध्याय और सीबीएसई प्राचार्य राजेश ने किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश पाठक ने किया तथा आभार शिवनारायण शर्मा ने माना।
