शाजापुर। कोरोना महामारी से निपटने के लिए धाकड़ परिवार ने प्रेरणादायी पहल की है। दरअसल ग्राम निपानिया धाकड़ में स्व. सवाईसिंह धाकड़ के निधन पर उनका नुक्ता किया जाना था, लेकिन परिजनों ने नुक्ता कार्यक्रम को निरस्त कर दिया और स्व. धाकड़ के पुत्र दिलीपसिंह, भारत, राजेश एवं नीरज ने कोरोना महामारी से लडऩे के लिए दशाकर्म के दिन पूरे गांव को सैनेटाइज करवाया। इसके साथ ही गांव के 400 घरों में प्रत्येक घर में 1 लीटर की सैनेटाइज बॉटल, 5-5 मास्क और विटामिन की गोली भी वितरित की। साथ ही कोरोना महामारी से लडऩे हेतु सेवा भारती शाजापुर को 21000 और अपनो के लिए अपना कोविड केयर सेंटर शुजालपुर के लिए 21000 रुपए की राशि भेंट की। साथ ही धाकड़ परिवार की बहू रेखा धाकड़ ने कोरोना से पीडि़त गम्भीर मरीज को एंटीबॉडी प्लाज्मा डोनेट करने का निर्णय लिया।
