शाजापुर। आगामी नगरपालिका चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने मंथन करना शुरू कर दिया है और इसीके चलते कांग्रेस के शाजापुर प्रभारी पर्यवेक्षक बाबूलाल मालवीय ने अध्यक्ष और पार्षद पद के दावेदारों से रायशुमारी की। गुरुवार को मालवीय शाजापुर रेस्टहाउस पहुंचे और दावेदारों से चर्चा की। इस दौरान शहर के 29 वार्डों से पार्षद पद के लिए दावेदारी कर रहे कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षक के सामने अपनी सक्रियता और पार्टी के प्रति ईमानदारी का बखान किया। साथ ही अध्यक्ष पद के लिए आशुतोष शर्मा, दीपक निगम, बालकृष्ण चतुर्वेदी, सनी दुबे सहित अन्य पदाधिकारियों ने दावेदारी की। इस दौरान मालवीय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपकी ही तरह कांग्रेस पार्टी का एक सिपाही हूं। मैं यहां किसी को आदेश देने नही आया, बल्कि सहयोग और समर्थन करने के लिए आया हूं। उन्होने कहा कि सभी कार्यकर्ता आगामी नगरपालिका चुनाव को लेकर संगठित रहें।
वार्ड 5 से रूबिना साजिद कुरैशी ने की दावेदारी
उल्लेखनीय है कि आगामी माह में नगरपालिका को लेकर चुनाव होने हैं। ऐसे में योग्य उम्मीदवारों के लिए कांग्रेस ने रायशुमारी करना शुरू कर दिया है, जिसके चलते गुरुवार को पर्यवेक्षक ने दावेदारों से चर्चा की। वहीं इस दौरान वार्ड क्रमांक 5 महूपुरा से पार्षद पद के लिए रूबिना साजिद कुरैशी ने सशक्त दावेदारी की। गौरतलब है कि कुरैशी विगत 20 वर्षों से कांगेे्रस सेवादल शहर अध्यक्ष के पद पर रहकर पार्टी को मजबूत करने का काम करते आ रहे हैं और कुरैशी का वार्ड में खासा वर्चस्व है। यही कारण है कि कुरैशी के मिलनसार रवैये के चलते उनकी पत्नी रूबिना कुरैशी को वार्ड क्रमांक 5 के लिए सशक्त और योग्य दावेदार माना जा रहा है। पर्यवेक्षक से रायशुमारी के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष बंटी बना सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
