शाजापुर। दिनांक 09.02.2022 को पं बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ शासकीय महाविद्यालय शाजापुर की रासेयो इकाई द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं जागरूकता हेतु रोको-टोको अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान रासेयो इकाई द्वारा महाविद्यालय से ट्राॅफिक पाईंट तक जागरूकता रैली निकाली गई एवं ट्राॅफिक पाईन्ट पर आम नागरिकों को कोविड-19 से बचने हेतु जागरूकता का संदेश देकर मास्क लगाने की अपील की। इसी क्रम में रासेयो इकाई द्वारा नागरिकों को मास्क वितरण किये गये है। बिना मास्क लगाए जा रहे नागरिकांे को रासेयो स्वयं सेवकों द्वारा रोक-टोक कर मास्क पहने की सलाह दी गई। रैली में रासेयो द्वारा पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से ‘दो गज की दूरी मास्क है जरूरी’, ‘हमने यह ठाना है कोरोना को हराना है’ जैसे स्लोगन लिखकर जागरूकता का संदेश दिया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.के.एस.राठौर द्वारा रैली में सम्मिलित होकर मास्क पहनने हेतु नागरिकों को प्रेरित किया। इस अवसर पर रासेयो अधिकारी प्रो. दुष्यंत कुमार यादव, डाॅ. पी.एस.परमार, डाॅ. दिनेश निंगवाल, श्री रघुवीरसिंह पंवार, श्री ललित गोवा सहित रासेयो की इकाई के स्वयं सेवक दिव्या राजोरिया, निकिता प्रजापति, भेरूलाल, राजेन्द्र चावडा एवं अन्य स्वयं सेवक उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम में रासेयो इकाई का नेतृत्व वरिष्ठ स्वयं सेवक सोमेश खन्ना एवं महेन्द्र वर्मा द्वारा किया गया।
