शाजापुर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पं. बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रासेयो कार्यक्रम डॉ.दिनेश.निंगवाल के नेतृत्व में स्वयं सेवकों ने महुपुरा चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स के कारण, लक्षण एवं इस बीमारी से बचाव के उपाय बताकर लोगों को जागरूक किया साथ ही समस्त स्वयं सेवकों ने जनसामान्य को प्रेरित करने हेतु एच.आई.वी. परीक्षण कराया | इसके पश्चात स्वयं सेवकों ने शाजापुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक, आर.पी.एफ. स्टाफ एवं यात्रीयों को पेम्प्लेट्स वितरित कर एड्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर एच.आई.वी. परीक्षण हेतु प्रेरित किया | इस अवसर पर युवा समाजसेवी दीनदयाल देशवाल, दलनायक भगवत राव, सतीश जाटव, राजेंद्र चावड़ा, रामकृष्ण पाटीदार, सुशील जाटव, रवि राव, पूजा परमार, भावना शर्मा, निकिता टेलर, पिंकी सिसोदिया आदि उपस्थित हुए |
नुक्कड़ नाटक एवं पेम्प्लेट्स वितरित कर किया जागरूक

Read Time0Seconds