Arpit Dhakad- पंडित बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ शासकीय महाविद्यालय शाजापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया |राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में आजादी के अमृत उत्सव कार्यक्रम के तहत रंगोली बनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महाविद्यालय परिसर में
ध्वजारोहण किया गया |महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ .आर .के .एस राठौर ने ध्वजारोहण किया ।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर्षभर की गतिविधियों पर संक्षिप्त प्रोग्रेस रिपोर्ट देते हुए स्वयंसेवकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी । कार्यक्रम इकाई के दलनायक महेंद्र वर्मा के नेतृत्व में लक्ष्य गीत स्वयंसेवक शुभम गोंड, अमन भिलाला, विष्णु नायक, जया नायक ने प्रस्तुत किया |कार्यक्रम का संचालन भेरूलाल ने किया ।आभार दीपक सिंह राजपूत ने प्रकट किया । ध्वजारोहण कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ़, एनसीसी एवं एनएसएस के स्वयं सेवक उपस्थित रहे