शाजापुर। ग्राम बमोरी के राम मंदिर जीर्णोंद्धार के लिए स्वीकृत हुई राशि की शेष राशि अब तक नहीं मिलने से परेशान गांव के लोगों ने गत दिवस पूर्व विधायक अरुण भीमावद से मुलाकात की। समाजसेवी और भाजपा युवा नेता विशाल शर्मा के साथ गांव के लोगों ने भीमावद से कहा कि बमोरी के राम मंदिर के लिए 11 लाख की राशि धर्मस्व विभाग से स्वीकृत हुई थी, जिससे अनुमानित 7 लाख रुपए का काम हो चुका है और शेष काम 4 लाख रुपए की राशि नही मिलने की वजह से अधूरा पड़ा हुआ है। मंदिर जीर्णेांद्धार की बाकि राशि को जल्द दिलाया जाए।
