शाजापुर। अनिश्चितकालीन हड़ताल के 11वें दिन आशा, ऊषा कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्या से राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार को अवगत कराया। शुक्रवार को शाजापुर पहुंचे मंत्री परमार को कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर नियमितीकरण और समान कार्य के बदले समान वेतन दिए जाने की मांग की। वहीं परमार ने समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रेखा मालवीय, रानू वर्मा, भारती जाटव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थीं।
