शाजापुर। राज्य स्तरीय रग्बी फूटबाल प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल में किया गया जिसमें शाजापुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और सिल्वर पदक जीता। जूनियर बालिका वर्ग में खिलाडिय़ों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जबकि जूनियर बालक वर्ग में सिल्वर पदक हासिल किया। प्रतियोगिता के दौरान बालिका सीनियर वर्ग में बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड रानी केवट शाजापुर को मिला। वहीं जूनियर वर्ग बालिका में बेस्ट टेकल का अवार्ड अंजलि पाटीदार शाजापुर को मिला। शाजापुर टीम से राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए सीनियर बालक में राज सोनी, विशाल दांगी, रविन्दर पाटीदार, सचिन पाटीदार, शाजापुर जूनियर बालक में गोविंद पाटीदार, हिमांशु शुक्ला, रवि अहिरवार, पवन अहिरवार, अजय अहिरवार कालापीपल, सीनियर बालिका में रानी केवट, बुलबुल पाटीदार शाजापुर, जूनियर बालिका में अंजलि पाटीदार, ऋतु पाटीदार, पायल मालवीय, माही पाटीदार शाजापुर, सपना मेवाड़ा कालापीपल का चयन हुआ। खिलाडिय़ों इस उपलब्धि पर उनका शाजापुर पहुंचने पर बस स्टैंड परिसर में नागिरकों, थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा, सर्व हिन्दू उत्सव समिति ने स्वागत किया। इस अवसर पर हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष दिलीप भंवर, सचिव तुलसीराम भावसार, सर्व हिन्दू उत्सव समिति प्रवक्ता उमेश टेलर, धर्मेन्द्र प्रजापत, सत्या वात्रे, मूलचंद जाटव मौजूद रहे।
