शाजापुर। तपस्विनी राजयोगिनी बालब्रह्मचारिणी ब्रह्माकुमारी प्रतिभा दीदी का शनिवार की प्रातः दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा हरायपुरा स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम से प्रातः 10 बजे निकली। विगत 28 वर्षों से आप ब्रह्माकुमारी आश्रम शाजापुर की संचालिका थी। आपके निर्देशन एवं नेतृत्व में ही शिव वरदानी धाम आश्रम का निर्माण हुआ।
ब्रह्माकुमारी प्रतिभा दीदी का जन्म 12 नवम्बर 1956 को अम्बाला कैंट में हुआ. आपने बचपन से ही ब्रह्माकुमारीज की शिक्षाओं का अनुसरण किया. आपको ब्रह्माकुमारीज के फाउंडर पिताश्री ब्रह्मा बाबा और मातेश्वरी जगदम्बाजी के सानिध्य और पालना का सौभाग्य प्राप्त हुआ. आपने अपनी ग्रेजुएशन की शिक्षा पूर्ण कर इस ईश्वरीय कार्य में 1985 में अपना जीवन समर्पित किया और समर्पित रूप से 35 वर्ष सेवा करते हुए नैनीताल, हलद्वानी, सतना, भोपाल, ग्वालियर आदि स्थानों पर रहते हुए अनेक मानव आत्माओ को ईश्वरीय ज्ञान और राजयोग की शिक्षाओं से लाभान्वित कर उनका कल्याण किया। ऐसी तपस्वी आत्मा को ब्रह्माकुमारीज के सभी भाई बहनो और शाजापुर निवासियो ने श्रद्धांजलि अर्पित की
