मक्सी/झोंकर । जिले में 27 फरवरी से 2 मार्च तक राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान चलाया गया। पल्स पोलियो अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के उद्देश्य से एक बैठक भी हुई थी। अभियान के पहले दिन 27 फरवरी को पोलियो बूथों पर
बच्चों को दवा पिलाई गई तथा 28 फरवरी व 2 मार्च को घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष के बचे हुए बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी। गौरव जोशी ने बताया कि झोंकर में कुल 7 बूथ बनाए गए हैं। पोलियो बूथ पर डॉ. गजराज सिंह राठौर, शिक्षक दिलीप कल्मोदिया, मुकेश परमार द्वारा पहली खुराक बच्चों को पिलाई गई सहयोगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती श्यामा पंचोली, आशा श्रीमति रेखा सोनी।
Maksiश्रमजीवी पत्रकार संघ की गुलाना की बैठक में व्लाक अध्यक्ष राधेशयम देवड़ा के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष मनोज जी जैन के यहां पहुँच कर स्वगात सत्कार किया गया इस अवसर पर शेज़दखान खान भरत पटेल शाकिर खान मालोटी अर्पित परमार यासीन खान अनील खमोरा अर्जुन परिहार मौजूद रहे एंव समस्त इकाई के अध्यक्ष एंव पत्रकार साथी उपस्थित रहे