शाजापुर, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिनेश जैन ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान निर्धारित अवधि से अधिक समय तक डीजल एवं पेट्रोल पंप खुला रखने पर पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस दिये गये हैं।
उक्त जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एचआर सुमन ने बताया कि शाजापुर के टंकी चौराहा स्थित नवीनचन्द्र एंड कंपनी भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन एवं एबी रोड स्थित श्री राम पेट्रोलियम रिलायंस पेट्रोल पंप के प्रोप्राइटर तथा मैनेजर को निर्धारित समय से अधिक समय तक पेट्रोल पंप खुला रखने पर नोटिस दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना कफर्यू के दौरान पेट्रोल पंप को प्रात: 8.00 से 11.00 बजे तक खोलने के आदेश दिये गये हैं।