शाजापुर। सरकारी विभागों के निजीकरण के विरोध और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर डाक कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर रहे। हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को कर्मचारियों ने नई सडक़ स्थित डाकघर परिसर में धरना आंदोलन कर जमकर नारेबाजी की। हड़ताली कर्मचारियों ने बताया कि केंद्र सरकार लगातार सरकारी विभागों का निजीकरण कर रही है, जिसे तुरंत ही रोका जाना चाहिए। साथ ही मांग की गई कि पुरानी पेंशन योजना पुन: लागू की जाए। जीडीएस कर्मचारियों को नियमित किया जाए। प्रदर्शन के दौरान धीरेंद्रसिंह राठौर, एचएस वट, मुकेश कुंभकार, अब्दुल फरीद कुरैशी, एलएन कोहली, प्रीतम सोनी, अंबाराम चौहान, नीता परमार, शीतल, कमलसिंह मालवीय, लखन राठौर, ईश्वरसिंह कटारा, हरिनारायण नागर, प्रेमनारायण मालवीय, जितेन्द्र चौधरी, दीवानसिंह, सुरेन्द्र कलवाडिय़ा, राजेश कुंडला, अंतरलाल आर्य, जीवन राठौर, गिरिराज पाटीदार, देवकरण बामनिया, मणिशंकर टेलर, चम्पालाल शर्मा, मनोहरलाल टेलर, दुर्गाशंकर देवड़ा, अश्विन मसीह, डीसी गोयल आदि उपस्थित थे।
