अरनियां में अवैध कटाई जारी, वन विभाग के अधिकारियों की भूमिका संदेहास्पद
फोटो-25एसजेआर09- इस तरह हरेभरे पेड़ों को जमींदोज कर दिया गया।
शाजापुर। जिले में हरेभरे पेड़ों को जमींदोज किए जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है और पर्यावरण की हत्या के पीछे वन विभाग के अधिकारियों की भूमिका संदेहास्पद नजर आ रही है। यही कारण है कि मामले में शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा कार्रवाई नही की जा रही है। ताजा मामला ग्राम अरनियाकलां का है, जहां गुरुवार सुबह हरेभरे पेड़ों को कुल्हाड़ी चलाकर नश्तेनाबूद कर दिया गया। इस बात की शिकायत राधेश्याम मीणा ने वन विभाग के जिम्मेदारों से फोन पर की, लेकिन वन विभाग के अधिकारी तो मौके पर नही पहुंचे, जबकि पेड़ों की कटाई करने वाले माफिया रफूचक्कर हो गए। अब सवाल यह उठता है कि अधिकारियों ने शिकायत के बाद भी कार्रवाई क्यो नही की और लकड़ी माफिया थोड़ी ही देर में पेड़ों को छोडक़र क्यों भाग निकले? मीणा ने बताया कि गांव में पेड़ों की कटाई होती रहती है और हर बार शिकायत के बाद भी वन विभाग के अधिकारी कार्रवाई नही करते हैं जिसके कारण पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है।
