शाजापुर। प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच भी पत्रकार पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आमजन तक खबरें पहुंचाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में संकट के दौर में पत्रकारों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए सहायता दी जाए, इसको लेकर सिहावल विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। विधायक के इस प्रयास की शाजापुर के पत्रकारों ने सराहना की है। उल्लेखनीय है कि कोरोना की जानलेवा लहर के बीच भी बिना रूके पत्रकार अपने कर्तव्यों को निभाते हुए आमजन तक सच्ची खबरें पहुंचा रहे हैं। विपदा की इस घड़ी में पत्रकारों पर भी आर्थिक संकट मंडरा रहे है, जिसे ध्यान में रखते हुए सिहावल विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कोरोना काल में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारों को सहयता देने की मांग की है। पटेल ने लिखे गए पत्र में मांग की है कि स्वयं की जान खतरे में डालकर मेहनत कर रहे जिला स्तरीय पत्रकारों को दस हजार रुपए और प्रदेश स्तरीय पत्रकारों को 25 हजार रुपए की नगद सहायता दी जाए। इसीके साथ प्रेस फोटोग्राफर और रिपोर्टरों को भी सम्माजनक राशि दी जाए, ताकि उन पर मंडरा रहा आर्थिक संकट कम हो सके।
