शाजापुर। वर्तमान समय में सम्पूर्ण भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है, लेकिन दैनिक आवश्यकताएं भी जरूरी होती हैं। इसी बीच शाजापुर जिले का मुख्य द्वार कहे जाने वाले नगर बेरछा में दो दिनों का स्वेच्छा से लॉकडाउन रखा गया है। हालांकि हॉस्पिटल, मेडिकल, बैंक खुले हैं और इसीके चलते भीषण गर्मी के बीच किसान बैंक में रुपया लेनदेन करने पहुंचे रहे हैं। ऐसे में बैंक के बाहर पानी की पर्याप्त व्यवस्था नही होने पर हर बार की तरह इस बार भी नगर के सम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल हाजी मुन्ना पठान जनसेवा के लिए खड़े हो गए हैं। मंगलवार को श्री पठान ने बैंक पहुंचकर किसानों को ठंडा पानी पिलाया और साथ ही मास्क, सैनिटाइजर का वितरण भी किया।
