शाजापुर। शहर के शाहबाज पठान को अल्पसंख्यक कांग्रेस का शाजापुर ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। पठान को जिला पंचायत सदस्य राजकुमार कराड़ा ने सारंगपुर स्थित निवास पर नियुक्ति पत्र सौंपा। पठान की नियुक्ति पर कांग्रेस नेता आशुतोष शर्मा, करण नायक, सचिन पाटीदार, अमरसिंह बकानी, याकूब खान आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।