शाजापुर। मन में राष्ट्रभक्ति, हाथों में दंड और घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाकर अनुशासनबद्ध तरीके से शुक्रवार को नगर के विभिन्न हिस्सों में स्वयंसेवक कदमताल करते हुए निकले। अवसर था विजयादशमी उत्सव पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेवक संघ के पथ संचलन का। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विजयादशमी उत्सव पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकाला गया। इस बार यह पथ संचलन संघ की रचना अनुसार नगर को आठ भागों में विभाजित किए अनुसार निकला, जिसमें 4 बस्तियों का संचलन पूर्व अलग-अलग दिन में निकल गया। वहीं बाकि 4 बस्तियों का संचलन विजयादशमी उत्सव पर निकला, जिसमें अम्बेडकर बस्ती का संचलन महूपुरा स्थित बंशी टाकीज से प्रारम्भ हुआ। यहां मुख्य वक्ता संघ के जिला संघचालक हुकुमचंद धनगर थे एवं अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी उमाशंकर व्यास मौजूद रहे। शिवाजी बस्ती का संचलन किला परिसर से निकला, जिसमें मुख्य वक्ता संघ के विभाग पर्यावरण प्रमुख गोपाल राठौर थे। अतिथि के रूप में नगर संघचालक दिग्दर्शन सोनी एवं कपड़ा व्यवसायी अनिल गुप्ता मंचासीन थे। माधव बस्ती का संचलन नई सडक़ स्थित प्रहलाद जिनिंग फेक्ट्री से निकला, यहां मुख्य वक्ता संघ के विभाग सह संघचालक महेंद्र धनगर थे। अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी भगवानसिंह सोंती मंचासीन थे। बजरंग बस्ती का संचलन एबी रोड स्थित आईटीआई मैदान से निकला, इस दौरान मुख्य वक्ता जिला प्रचारक रजत चौहान थे एवं अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं पूर्व शासकीय शिक्षक बाबूलाल भिंडवाल मंचासीन थे। कार्यक्रम के पूर्व सभी स्थानों पर अतिथियों द्वारा शस्त्र पूजन किया गया। नगर में निकले पथ संचलन का विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया गया।
