शाजापुर। मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग द्वारा घर बैठे लर्निंग लायसेंस की सुविधा आमजन को उपलब्ध कराई जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी एपी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रक्रिया की जानकारी एवं आवेदन के लिए अपने आवेदक मोबाईल फोन या कम्प्यूटर से सारथी पोर्टल पर अपना आधार नंबर जिसमें वर्तमान मोबाईल नंबर अपडेट हो, के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के उपरांत ऑनलाइन टेस्ट प्रक्रिया को उत्तीर्ण कर सारथी पोर्टल से अपना लर्निंग लायसेंस फेसलेस सुविधा के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
