शाजापुर। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के पंजीयन में लागू किए गए नये नियम को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर किसान कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को किसान कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्टर कार्याल पहुंचे और नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नये-नये नियमों से किसान परेशान होकर पंजीयन केन्द्रों के चक्कर काट रहे हैं। शासन के नये नियमानुसार रबी फसल के पंजीयन हेतु किसानों का उनके खसरे बी-1 का आधार से लिंक होना अनिवार्य किया गया है जो कि पूर्णरूप से गलत है। इस प्रक्रिया से किसान परेशान हैं और पंजीयन केन्द्रों के साथ ही तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, क्योंकि कई किसानों के खसरा बी 1 आधार से लिंक नहीं हैं और अभी इतना समय भी नहीं है कि आधार से खसरे को लिंक किया जा सके। ज्ञापन में मांग की गई कि नये नियम को निरस्त करते हुए पुरानी प्रक्रिया के तहत ही किसानों का पंजीयन किया जाए। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि नई प्रक्रिया को निरस्त नही किया गया तो किसान कांग्रेस आंदोलन करेगी। ज्ञापन सौंपते समय कैलाश मटोलिया, मांगीलाल राजपूत, राहुल राजपूत, मांगीलाल नायक, संजीव त्रिवेदी, सिद्धूसिंह राजपूत, बाबूसिंह पंवार, मानसिंह राजपूत, जितेंद्र राजपूत, मोहन मालवीय, कमलकिशोर कटारिया, साजिद खान सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
