शाजापुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 की तैयारियों को लेकर ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष शाजापुर में दो पारियों में आयोजित किया गया। प्रथम पारी में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अनुभाग शाजापुर एवं द्वितीय पारी में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक अनुभाग शुजालपुर के मॉस्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु दोनों अनुभागों से 45-45 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जो विकासखंड एवं अनुभाग स्तर पर मतदान दलों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण में पंच, सरपंच के मतपत्र एवं मत पेटियों से होने वाले चुनाव तथा जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य के ईवीएम से होने वाले चुनाव की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया। साथ ही पंच, सरपंच पद के लिए मतदान केंद्रों पर होने वाली मतगणना तथा जिला एवं जनपद सदस्य के ईवीएम से होने वाले मतदान हेतु मॉक पॉल एवं मतदान हेतु ईवीएम सीलिंग प्रक्रिया, ईवीएम के संचालन का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन द्वारा समस्त मास्टर ट्रेनर्स को संबोधित करते हुए बताया कि मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालन करके मतदान करवाने में मतदान अधिकारियों की अहम भूमिका होती है तथा उनकी भूमिका की सफलता एक अच्छे प्रशिक्षण पर निर्भर है। यदि हमारे मास्टर ट्रेनर्स मतदान अधिकारियों को आयोग के निर्देशों से अवगत कराते हुए अच्छी तरह से प्रशिक्षित करेंगे तो मतदान अधिकारी शांतिपूर्वक एवं सहजता से मतदान कराने में सफल होंगे। निर्वाचन में हमें आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए ही सारी निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न करना होती है, अत: सभी मास्टर ट्रेनर्स आयोग के निर्देशों से निरंतर अद्यतन रहते हुए नीचे स्तर पर प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ विष्णुप्रसाद मीणा, डॉ अरुण बोढ़ाने, प्रवीण पाटीदार द्वारा दिया गया।
