शाजापुर। बीएसएनएल द्वारा पदोन्नति को लेकर जारी किए गए नये आदेश के खिलाफ कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। बुधवार को दुपाड़ा रोड स्थित बीएसएनएल कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने नारेबाजी की। कर्मचारियों ने बताया कि बीएसएनएल द्वारा जेटीओ से एसडीओ के प्रमोशन के लिए 12 वर्ष का आदेश जारी किया गया है। जबकि पूर्व में चार वर्ष में पदोन्नति का प्रावधान था। नये आदेश को निरस्त किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया गया है।
