शाजापुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत जिला अस्पताल के डॉक्टर और स्टॉफ नर्सों का समारोहपूर्वक सम्मान किया गया। गुरुवार को शासकीय अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी पूनम बहन, चंदा बहन द्वारा वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ जीआर अम्बावतिया, डॉक्टर सतीश जायसवाल, डॉ आलोक सक्सेना सहित अन्य चिकित्सकों एवं स्टाफ नर्सों का स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर कार्य करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्रह्माकुमार दीपक भाई ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में जब लोग अपने घरों में बंद हो गए थे तब, अस्पताल स्टॉफ ने कोरोना के मरीजों का भी बिना किसी परहेज किए अपने ही परिवार का सदस्य मानकर सेवा की। कृषि वैज्ञानिक अंबावतिया ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में भी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के जुनून और जज्बे ने समाज को एक शिक्षा दी है कि किस प्रकार से हमें अपने कर्तव्य पर सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर बबीता लियोपेट्रिक सहित चिकित्सक और स्टॉफ नर्स मौजूद थीं।
