शाजापुर। भारत सरकार द्वारा 12 नवंबर को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे नेस प्रदेश के समस्त जिलों में चयनित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में आयोजित किया जाना है। इसीके चलते शाजापुर जिले में तैयारियों की स्थिति की मानिटरिंग हेतु ओआईसी ने 8 नवंबर से नेस चयनित शालाओं का भ्रमण किया। सोमवार को जिले के ओआईसी आईएएसई भोपाल अनघा पालकर ने जिले के शाजापुर विकासखंड की एकीकृत उमावि ज्योति नगर, प्रावि ज्योति नगर, माध्यमिक विद्यालय भरड़, सरस्वती विद्या मंदिर ज्योति नगर में भ्रमण कर विद्यार्थियों के लिए अभ्यास प्रश्न बैंक, मॉक टेस्ट 1, 2, 3, टेस्ट के आधार पर विश्लेषण प्रपत्र, साप्ताहिक अभ्यास टेस्ट, विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्य एवं शिक्षक द्वारा जांची गई कापियों की जांच कर अवलोकन किया। इस दौरान विद्यार्थियों से नेस संबंधी गतिविधियों के बारे में पूछा। साथ ही विद्यार्थियों को सही उत्तर लिखने के विषय में मार्गदर्शन प्रदान कर सही उत्तर अंकित कराने का अभ्यास कराने संबंधी निर्देश ओआईसी ने अवलोकन के दौरान शिक्षकों को दिए। इस अवसर पर बीआरसीसी रजनीश महिवाल, बीएसी दीपक शर्मा, जन शिक्षक लोकेश राठौर, लोकेंद्र शर्मा उपस्थित थे।
