शाजापुर। पिछले वर्ष कोरोना काल में हाटकेश्वर देवालय न्यास शाजापुर के न्यासी एवं सचिव तथा मध्यप्रदेश नागर ब्राह्मण युवा परिषद के अध्यक्ष संजय नागर का असमायिक निधन हो गया था। जिनकी प्रथम पुण्यतिथि रविवार को नागर ब्राह्मण युवा परिषद द्वारा स्थानीय अखंड आश्रम में निराश्रितों को भोजन वितरित कर मनाई गई। इस अवसर पर स्व. नागर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर नागर ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र व्यास ने कहा कि विगत वर्ष 10 अप्रैल 2021 को कोरोना महामारी ने हमारे, मध्यप्रदेश नागर युवा परिषद के अध्यक्ष, समाजसेवी आदरणीय प्रिय भाई स्वर्गीय श्री संजय जी नागर को हमसे निर्दयतापूर्वक छीन लियां वह इस दुनिया मेँ नहीं है लेकिन हमारी यादो मेँ हमेशा एक आदर्श के रुप मे जीवंत रहेंगे। स्व.संजय नागर द्वारा समाज कल्याण के लिए अनुकरणीय कार्य किए हैं। धर्मशाला के हॉल निर्माण में उनकी महति भूमिका रही है। समाज का हर युवा संजय के पद चिन्हों पर चलकर समाजसेवा में संजय जैसा नाम कमाएं। इस अवसर पर निराश्रितों को भोजन वितरित किया गया साथ ही वस्त्र का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष अनील नागर, युवा परिषद अध्यक्ष दिलीप नागर, शिक्षक विवेक दुबे, संजीव नागर, अजय व्यास राम, संतोष नागर, संजय नागर एसटीडी, जगदीश नागर, गिरीश नागर, संजय नागर, जगदीश नागर जग्गी, श्रीवल्लभ नागर, आशीष त्रिवेदी, दिलीप नागर, जितेंद्र राजपूत, श्रीमती मंजू नागर, श्रीमती हर्षिता नागर, श्रीमती संगीता नागर आदि मोजूद थे।
