शाजापुर। जिला अधंत्व निवारण समिति द्वारा जिले में 25 अगस्त से 8 सितम्बर 2021 तक 36वां नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसका बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजू निदारिया के मार्गदर्शन में शुभारंभ किया गया। इस दौरान नेत्र विशेषज्ञ डॉ मनोज पंचोली, उप जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेन्द्र सम्सेना एवं नेत्र चिकित्सा सहायक संजय शर्मा द्वारा नेत्रदान हेतु चिकित्सा स्टॉफ को जानकारी देकर प्रेरित किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ बीएस मैना सहित अन्य चिकित्सकों ने नेत्रदान घोषणा पत्र भरकर नेत्रदान हेतु अपनी सहमति दी। इसीके साथ सीमा गोयल, भगवान गुप्ता ने भी नेत्रदान के लिए सहमति पत्र भरा। इस अवसर पर डॉ एनसी झाला, डॉ आनंद परमारए, अजय शिवहरे, डॉ चेतन वर्मा, डॉ संजय खण्डेलवाल, डॉ आलोक सक्सेना, डॉ अरुण पाटीदार, डॉ सचिन नायक, डॉ पवन गुर्जर, राजेश मालवीय, अनिल शर्मा, लक्ष्मीकांत सोनी आदि मौजूद थे।
