शाजापुर। राष्ट्रीय नेत्र सुरक्षा संस्थान मध्यप्रदेश शाखा शाजापुर की वार्षिक कार्यकारिणी की बैठक नेत्र विभाग शाजापुर में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में संवरक्षक डॉक्टर सुनील सोनी, अध्यक्ष डॉक्टर एआर खान, सचिव डॉक्टर राजेन्द्र सक्सेना, सहसचिव संजय शर्मा, रेणु मिश्रा, मनीषा रघुवंशी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर सर्व सम्मतिम से निर्णय लिया गया कि जनहित में 8 मार्च 2021 को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय शाजापुर में राष्ट्रीय नेत्र सुरक्षा संस्थान जिला शाखा शाजापुर, मुरलीधर कृपा अस्पताल मक्सी और जिला अंधत्व निवारण समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा। संस्थान जिलाध्यक्ष खान ने बताया कि शिविर के दौरान भर्ती मोतियाबिंद मरीजों के लैंस वाले ऑपरेशन मुरलीधर कृपा अस्पताल में नि:शुल्क किए जाएंगे। साथ ही मरीजों को मुरलीधर कृपा अस्पताल की बस द्वारा मक्सी ले जाया जाएगा और ऑपरेशन के बाद पुन: जिला चिकित्सालय शाजापुर छोड़ा जाएगा। राष्ट्रीय नेत्र सुरक्षा संस्थान ने जनता से अपील की है कि उक्त शिविर में आकर अपनी आंखों की जांच करवाएं और अंधत्व से बचाव करें।
