शाजापुर। नेमावर हत्याकांड के आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर लगातार सामाजिक संगठनों द्वारा ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को मप्र महा वाल्मीकि पंचायत द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार राजाराम करजरे को सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में नेमावर में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या करने वाले दोषियों और राजस्थान के झालावाड़पाटन में वाल्मीकि समाज के कृष्णा की हत्या करने वाले आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की गई। साथ ही पीडि़त परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने एवं परिवार के सदस्य को शासकीस नौकरी देने की मांग की गई। इस अवसर पर नवीन पारछे, जितेंद्र टांक आदि मौजूद थे।
