शाजापुर। जिले में कई जगह कवि एवं साहित्यकार पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन की जयंती मनाई गई। इसी क्रम में बुधवार को महाविद्यालय की नवीन वाटिका में नवीन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नवीन जयंती मनाई गई। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एसके तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित जयंती कार्यक्रम में नवीनजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। साथ ही नवीनजी की हम अनिकेतन, विप्लव गायन आदि अनेक कविताएं प्रस्तुत की। वहीं शहीद पार्क में शहर के कवियों, गणमान्य नागरिकों ने कवि नवीनजी की प्रतिमा पर पुष्पमाला पहनाकर जयंती मनाई। इस मौके पर कवि जितेन्द्र देवतवाल ज्वलंत ने नवीनजी की हे अनिकेत, हर हृदय में घर बना लिया, राष्ट्र भक्ति का आस्था दीप जला दिया की प्रस्तुति दी। इसी तरह कवि सुरेश पाठक ने मांगता हूं मंन्नतें, पावन रहे मेरा वतन, चन्द गद्दारों से न बट पाएगा मेरा वतन प्रस्तुत की। साथ ही कवि ओमप्रकाश शर्मा ने वतन की आन, बान, शान की जो बात हो तो, दिल में सबसे पहले हिन्दुस्तान होना चाहिए, कवि बालचंद सूर्यवंशी ने मालवी बोली में प्यारो, प्यारो लागे म्हारो रंग रंगीलो मालवों की शानदार प्रस्तुति देकर नवीनजी के आदर्शों पर प्रकाश डाला। कवि नागेन्द्र गुर्जर, वीरेंद्र व्यास आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
