शाजापुर। बीते तीन दिनों से घर से लापता किशोरी का संदेहास्पद ढंग से गांव के तालाब में शव मिलने की घटना से हिंदूवादी संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है और वे वर्ग विशेष के आरोपियों को शीघ्र ही फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को राष्ट्रीय फुले बिग्रेड द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर दिनेश जैन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि ग्राम नरोल हीरपुर गांव में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी का 22 अगस्त 2021 को ग्राम नरोला के ही शकील खान, शहाबुद्दीन और इकबाल खान द्वारा अपहरण कर लिया गया था। इसके बद मुस्कान का शव 25 अगस्त 2021 की रात्रि में संदिग्ध अवस्था में बसेला तालाब में मिला। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि उक्त तीनों आरोपियों ने किशोरी के साथ अमानवीय कृत्य कर उसकी हत्या कर तालाब में फेंक दिया। मानवता को शर्मसार करने वाले आरोपियों का फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रकरण चलाया जाए और उन्हे फांसी की सजा दी जाए। इसीके साथ मृतिका के परिजनों को आर्थिक सहायता भी दी जाए। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता नही दी गई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर भगवानसिंह, गोल्डन बना, राजेश सहित संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
