Read Time0Seconds
शाजापुर विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-168 शुजालपुर एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-169 कालापीपल हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री नरिन्दर पाल सिंह आई.सी.ए.एस. शुजालपुर पहुंचे। वे शुजालपुर के पॉवरग्रीड हाऊस के विश्राम गृह में ठहरेंगे। वे दोनों विधानसभा क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर एवं व्यय अनुवीक्षण तंत्र हेतु नियुक्त किये गए अधिकारियों से चर्चा भी करेंगे। जिस किसी को व्यय प्रेक्षक से संपर्क करना हो तो वे उनके मोबाईल नम्बर 8989522602 पर संपर्क कर सकते हैं।