शाजापुर। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर दिनेश जैन ने गतदिनों राजस्व संबंधी समस्याओं की जनसुनवाई की और नायब तहसीलदार संदीप इवने को निर्देश दिए कि सिमरोल शु के राजकुमार के नामांतरण के प्रकरण का निराकरण तत्काल करें। गौरतलब है कि कलेक्टर जैन द्वारा चयनित पटवारी हल्कों के ग्रामों के ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं की सुनवाई कर उनका निराकरण किया जा रहा है। इस तारतम्य में कलेक्टर जैन ने गुलाना के पटवारी हल्का ग्राम बाड़ीगांव एवं सिमरोल शु क्षेत्र के ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं की सुनवाई की। ग्राम बाड़ीगांव में मौजूद पटवारी ने बताया कि उसके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की राजस्व की समस्या नही है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा संभव नही है कि क्षेत्र में ग्रामीणों की किसी प्रकार की कोई राजस्व संबंधी समस्या न हो। उन्होने भू-अभिलेख अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे पटवारी हल्का बाड़ीगांव में राजस्व संबंधी समस्याओं का पता लगाने के लिए दल गठित कर निरीक्षण कराएं। कलेक्टर ने पटवारी को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए सत्यापन का कार्य शीघ्र पूरा करें। सरपंच ने अवगत कराया कि बाड़ीगांव में पानी की समस्या है। कलेक्टर ने पानी की समस्या के निराकरण के लिए मोबाईल से कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देशित किया। वहीं सिमरोल शु पटवारी हल्के के ग्रामों में राजस्व संबंधी समस्याओं की सुनवाई के दौरान रामसिंह ने फौती नामांतरण नहीं होने, रामनाथसिंह ने बताया कि उसका नाम रिकार्ड में रामनारायण सिंह दर्ज है, उसे दुरूस्त कराना है तथा राजकुमार ने बताया कि रजिस्ट्री से क्रय की गई भूमि का नामांतरण लंबित है। सभी राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर ने नायब तहसीलदार संदीप इवने को निर्देश दिए। कलेक्टर ने पटवारियों से कहा कि ग्रामीणों को भू-राजस्व ऑनलाईन जमा कराने के लिए जागरूक करें।
