शाजापुर। नाले में शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पांडुखोरा के नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ ग्रामीणों ने देखा, जिसकी जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर लालघाटी टीआई मीना बोरासी और जिला वैज्ञानिक अधिकारी आरसी भाटी मौके पर पहुंचे और होमगार्ड जवानों की मदद से शव को नाले से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। वैज्ञानिक अधिकारी ने बताया कि शव करीब पांच से सात दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है
