शाजापुर। स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत अभियान के नाम पर जिम्मेदारों द्वारा महज ढकोसला ही किया जाता रहा है। यही कारण है कि शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है और समय पर सफाई नही होने से आमजन परेशान हैैं। वहीं सीएम हेल्प लाइन भी सिर्फ एक औपचारिकता बनकर रह गई है, जिस पर शिकायत करने से शिकायतकर्ता की कोई सुनवाई नही की जा रही है। वर्षों से नाले की सफार्ई नही होने और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद भी निराकरण नही होने की वजह से बदबू से परेशान व्यापारियों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा और उन्होने नगरपालिका के जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। शनिवार को समाजसेवी राधेश्याम मालवीय के नेतृत्व में बस स्टैंड क्षेत्र में व्यापार कर रहे व्यापारियों ने जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों का कहना है कि उनकी दुकान के समीप से गंदा नाला निकला हुआ है जिसमें अस्पताल का रासायनिक बदबूदार पानी बहता है। पानी से उठती दुर्गंध ने जीना दुश्वार कर दिया है। समय पर नाले की सफाई नही होने से दुश्वारी बनी हुई है ऐसे में मामले में नगरपालिका अधिकारी को कोई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन उन्होने समस्या का समाधान करने की बजाय हमेशा नेतागिरी ही दिखाई है। व्यापारियों का कहना है कि नपा अधिकारी की सुस्त कार्यशैली के चलते उन्होने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की, परंतु वहां से भी समस्या का कोई समाधान नही किया गया। अब जिम्मेदारों के खिलाफ सडक़ पर उतर कर प्रदर्शन का मन बनाया जा रहा है।
दुकान में रखा सामान भी हो रहा खराब
अस्पताल के समीप व्यापार कर रहे व्यापारियों का कहना है कि नाले में बहने वाले रासायनिक पानी की वजह से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है, क्योंकि पानी के दुष्प्रभाव का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुकान में रखा पीतल का नया सामान भी पानी से उड़ती भाप की वजह से काला पड़ रहा है। व्यापारियों ने समस्या के समाधान की मांग की है।
