शाजापुर। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बमोरी द्वारा गांव में जल संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वर्षा के जल को बचाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। साथ ही समिति के सदस्यों के साथ अध्यक्ष विशाल शर्मा, चेतन के द्वारा गांव के बाहर स्थित नाले पर बोरी बंधान किया गया ताकि पानी का संरक्षण किया जा सके। इस दौरान विजय, प्रवीण रघुवंशी, अमन तोमर, रविंद्र पंवार, राहुल मालवीय आदि मौजूद थे।
