शाजापुर। हाईवे पर होने वाले अपराधों में अब कमी आएगी और साथ ही दुर्घटनाओं में घायल लोगों को भी समय पर मदद मिल सकेगी, क्योंकि अब हाईवे पुलिस सहायता केंद्र शुरू किया गया है। बुधवार सुबह 11 बजे हाईवे पुलिस सहायता केंद्र नैनावद का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि इस सहायता केंद्र के शुरू होने से हाईवे पर ट्रक कटिंग सहित अन्य घटनाओं की रोकथाम करने में आसानी होगी। साथ ही पीडि़त पक्ष की समय पर मदद की जा सकेगी। इस अवसर पर एसडीओपी दीपा डोडवे, महिला सेल डीएसपी संदीप मालवीय, डीएसपी सुश्री वैशाली, होमगार्ड कमांडेंड विक्रमसिंह, रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह भदौरिया, सीमा मौर्य, दीपिका डाबर, रवि वर्मा, सोनू वर्मा मौजूद थे।
