शाजापुर। नाबालिग का विवाह डायल 112/100 की त्वरित कार्रवाई से रोका गया। शाजापुर के कालापीपल थाना अंतर्गत आलन्या गांव में सोमवार को नाबालिग बालिका का विवाह कराया जा रहा था। मुखबिर द्वारा इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल 100 भोपाल को की गई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल शाजापुर जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र में तैनात डायल 100 वाहन को मौके के लिए रवाना किया गया। साथ ही जिला कन्ट्रोल रूम के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों और चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचित किया गया, जिस पर चाइल्ड हेल्प लाइन टीम के सदस्य आलन्या गांव पहुंचे और टीम सदस्य राहुल जैन ने वर-वधु के दस्तावेज चेक किए तो पाया कि वधु कि उम्र 18 साल से कम है। इस पर चाइल्ड हेल्प लाइन टीम के सदस्य द्वारा वधु के माता पिता को समझाईश देकर शपथ पत्र लिया गया कि जब तक लडक़ी बालिग नही होगी तब तक उसकी शादी नही करेंगे। नाबालिग का विवाह रोकने में डायल 112/100 स्टॉफ एवं चाइल्ड हेल्प लाइन की अहम भूमिका रही।
