शाजापुर। अज्ञात कारणों के चलते नाबालिक ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अभयपुर निवासी 17 वर्षीय जगदीश पिता रमेश ने अज्ञात कारणों के चलते शाजापुर के पाटीदार कालोनी स्थित निर्माणाधीन मकान में फांसी लगाकर सोमवार देररात आत्महत्या करली। मंगलवार सुबह जब परिजनों को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार मृतक के पिता निर्माणाधीन मकान के चौकीदार थे।
