शाजापुर। कोरोना संक्रमण के दौर में हर कोई परेशान है, लेकिन इस विपदा की घड़ी में भी कुछ असमाजिक प्रवृत्ति के लोग शहर में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करने में लगे हुए हैं। यही कारण है कि भावसार मोहल्ला में रहने वाले युवक ने अब मुस्लिम समाज के पवित्र धार्मिक स्थल के साथ अश्लील चित्र लगाकर उन्माद फैलाने का प्रयास किया है। हालांकि मुस्लिम समाज के लोगों ने मामले में धैर्य से काम लेते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने को लेकर थाना कोतवाली पर शिकायती आवेदन दिया है। शुक्रवार शाम को मुस्लिम समाज के लोग थाना कोतवाली पहुंचे और शिकायती आवेदन देकर बताया कि भावसार मोहल्ला निवासी विनोद सोलंकी ने अपनी वाट्सअप डीपी पर मुस्लिम समाज की आस्था के केंद्र पवित्र धार्मिक स्थल पर अश्लील फोटो लगा रखी है। इस घटना से समस्त मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं और इससे शहर में सांप्रदायिक तनाव फैलने का भी अंदेशा है। शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाए।
पिछले कुछ सालों में देखने में आया है कि मुस्लिम समाज को कई प्रकार से सोषियल मिडिया एवं अन्य माध्यम से भी प्रताड़ित कर उकसाने जैसे कृत किये जा रहे हैं, यदि याद हो तो पास के ही गांव में मज़ार पर रंग डालकर धार्मिक हिंसा करवाने की नाकाम कोषिष की गई थी। हमने शांति पूर्वक आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की गई हमें उम्मीद है कि कार्यवाही होगी।- आवेदनकर्ता
