शाजापुर। त्यौहार सीजन के दौरान मिलावटी खाद्यान कहीं लोगों के स्वास्थ्य को गड़बड़ न कर दें, इसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने अभियान चलाकर जांच करना शुरू कर दिया है। शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके काम्बले ने बेरछा में कार्रवाई करते हुए बिकानेर मिष्ठान से मावा, नाकोड़ा रेस्टोरेंट से मावा बर्फी, नवीन रेस्टोरेंट से मावा का सैंपल लिया गया। इसीके साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएस खत्री ने शुजालपुर में कार्रवाई करते हुए मावा बर्फी, मेदा, शकर का नमूना लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी काम्बले ने बताया कि आमजन के स्वास्थ्य के मद्देनजर मिलावटी खाद्यान के विक्रय की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, इसीके चलते बीते दिनों शाजापुर के ऋतुराज रेस्टोरेंट से मिल्क केक, गुरूकृपा धोबी चौराहा से मावा, राज मिष्ठान धोबी चौराहा से बेसन, दीपक मावा नई सडक़ से मावा का नमूना जांच हेतु लिया गया था। वहीं दूसरे दिन बेरछा और शुजालपुर में कार्रवाई कर नमूने लिए गए। लिए गए नमूनों को भोपाल प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा जाएगा जहां से रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
