शाजापुर। मवेशी बांधने की बात पर हुए पारिवारिक विवाद में महिला ने एसिड गटक लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्राम मूलीखेड़ा निवासी रामकन्या पति राजेश 29 वर्ष ने मवेशी बांधने की बात पर हुए विवाद में एसिड पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। महिला का स्वास्थ्य खराब होने पर परिजनों ने एम्बुलेंस 108 को जानकारी दी। सूचना मिलते ही 108 के ईएमटी उमेश तंवर तथा पायलेट राजेश गोस्वामी मौके पर पहुंचे और महिला को प्राथमिक उपचार देकर शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
