शाजापुर। शासकीय उमावि क्रमांक 2 एवं मलक उमावि शाजापुर के जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत शासकीय और निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों, ग्राम तथा नगरीय क्षेत्र के वार्ड प्रभारियों की बैठक संकुल प्राचार्य अनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परियोजना समन्वयक आरएस शिप्रे रहे। बैठक में संस्था स्तर पर शत प्रतिशत विद्यार्थियों की मैपिंग पूर्णता, वरिष्ठ कार्यालय द्वारा प्रदर्शित सूची अनुसार संस्था में विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष नामांकन में अंतर का विश्लेषणात्मक प्रतिवेदन, समस्त कर्मचारियों का वैक्सीनेशन प्रमाणीकरण, कोविड 19 की परिस्थितियों के दृष्टिगत अशासकीय शिक्षण संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों की शिक्षण व्यवस्था के संबंध में बिंदु क्रमांक 1 से 3 के परिपालन, ग्राम की बसाहटों, नगरीय क्षेत्र के वार्डों में शाला त्यागी अप्रवेशी नव प्रवेशी विद्यार्थियों का एम शिक्षा मित्र एप के माध्यम से चिन्हाकित कर सर्वे कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के संबंध में चर्चा कर संस्था प्रधानों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान विकासखंड के सभी शासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के शिक्षण को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रत्येक शिक्षक द्वारा मोहल्ला क्लासेस संचालन की वास्तविक स्थिति की समीक्षा बीआरसीसी रजनीश महिवाल ने की। साथ ही आवश्यक विभागीय जानकारियों का संकलन जन शिक्षक लोकेश राठौर, दीनबंधु उपाध्याय, श्यामलाल परमार ने किया। बैठक में कोविड 19 नियमों के तहत दो चरणों में 95 शिक्षकों ने सहभागिता की।
