शाजापुर। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक ने अमानक श्रेणी का सोयाबीन बीज प्रदाय करने पर मालवा बीज उत्पादक सहकारी संस्था मर्यादित ग्राम किलोदा विकासखण्ड मोमन बड़ोदिया का बीज लायसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किया है। मालवा बीज उत्पादक सहकारी संस्था ग्राम किलोदा विकासखण्ड मोमन बड़ोदिया द्वारा खरीफ 2020 में सोयाबीन प्रमाणित बीज उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला धार की मांग अनुसार प्रदाय किया गया। प्रदाय सोयाबीन बीज के 11 नमूने संबंधित जिले के बीज निरीक्षकों द्वारा लिए गए जो बीज परीक्षण प्रयोगशाला सागर से परीक्षण उपरान्त अमानक की श्रेणी में पाए गए। तत्पश्चात उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला धार द्वारा इस कार्यालय को अमानक नमूनों के संबंध में अवगत कराया जाकर कार्रवाई हेतु अवगत कराया गया। उक्त संबंध में उक्त संस्था को कार्यालयीन पत्र से कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 03 दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण चाहा गया था, संबंधित संस्था द्वारा संतोषप्रद जानकारी प्रस्तुत नहीं की गई जिसके चलते कार्रवाई की गई।
