शाजापुर। बारिश के बाद शहर के गई इलाकों में कीचड़ के फैलने से परेशानी खड़ी हो गई है, लेकिन शिकायत के बाद भी जिम्मेदार समस्या का समाधान नही कर रहे हैं। गौरतलब है कि शहर में मलजल योजना के तहत लाइन डाले जाने का काम किया जा रहा है। नियमानुसार लाइन का काम पूरा होने के बाद खोदी गई खंतियों को सीमेंट कांक्रीट से पक्का करना है, परंतु ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतते हुए शहर के अधिकांश इलाकों में खंतियों को मिट्टी से भरकर इतीश्री करली गई है, जिसकी वजह से रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के लालपुरा क्षेत्र में भी खंतियां कीचड़ में तब्दील हो चुकी हैं, जिसके कारण स्थानीय लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वार्डवासियों ने खंतियों को पक्का करने की मांग की है।
