शाजापुर। दीवार गिरने से मजदूर घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाजापुर बायपास ग्राम पतौली में निर्माणाधीन भवन में काम करते समय दीवार गिरने से बुधवार को पिंदोनिया निवासी पीरूलाल पिता सिद्धनाथ 40 वर्ष घायल हो गया। सूचना मिलने पर मोमन बड़ोदिया एंबुलेंस 108 के ईएमटी चंद्रप्रकाश और पायलेट कैलाश सेन मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार देकर घायल को शाजापुर अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर घायल को इंदौर रैफर किया गया।
