शाजापुर, 28 मई. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव के नेतृत्व में सात दिवसीय सेवा दिवस मनाया गया. जिसका समापन शुक्रवार को हुआ.
सेवा दिवस के अंतिम दिवस महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती स्मिता सोलंकी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने शासकीय अस्पताल में भर्ती मरीजों को भोजन पैकेट का वितरण किया गया. इस दौरान किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश माटोलिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजवीरसिंह सिकरवार, जिला उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयंत सिकरवार, इरशाद नागोरी, पूर्व पार्षद गीता बाई जाटव, शांता बाई जाटव, सुशीला सूर्यवंशी, ज्योति जाकड़ सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी.
सात दिन तक की अलग-अलग गतिविधियां
सेवा सप्ताह के अंतर्गत महिला कांग्रेस द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियां की गई, जो आगे भी जारी रहेंगी. महिला कांग्रेस द्वारा झुग्गी-झोपड़ी में जाकर भोजन वितरण, कोरोना से सुरक्षित रहने हेतु मास्क वितरण, मोहल्ले और वार्ड में जाकर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दवाई किट वितरण जैसे कार्यक्रम किए गए.
आगे भी जारी रहेगा प्रयास अभियान
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती सोलंकी ने बताया कि सेवा सप्ताह का आज समापन हो गया है, लेकिन हमारा प्रयास अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा. हमारे द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसमें मास्क वितरण, गरीब बच्चों में भोजन पैकेट वितरण, दवाई किट वितरण, अस्पताल में फल वितरण, वार्ड में जाकर कोरोना महामारी से बचने हेतु जागरूक करना, वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करना आदि कार्य शामिल रहेंगे.
