शाजापुर। सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत गुरुवार को यातायात पुलिस ने शाजापुर के बेरछा रोड़ स्थित महर्षि विद्या मंदिर में बच्चों को ट्रैफिक के नियमों की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के पहले संस्था के प्राचार्य ने आरआई विक्रमसिंह भदौरिया का पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया। स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी मनोज सक्सेना ने यातायात प्रभारी सतेंद्रसिंह राजपूत का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान आरआई भदौरिया ने बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें एवं वाहन सावधानी से चलाएं। यातायात सिग्नल का पालन करें। यातायात प्रभारी राजपूत ने भी अपने उद्बोधन के दौरान बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी।
